Copa America 2024 Final: अर्जेंटीना ने रचा इतिहास कोलंबिया को हराकर 16वीं बार जीता खिताब

By Bhagirath Das

Published on:

Copa America

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Copa America 2024 Final: मेसी के इंजर्ड होने के बावजूद अर्जेंटीना ने 16वीं बार जीता कोपा अमेरिका का खिताब, फाइनल में कोलंबिया को दी मात लौटारो मार्टिनेज (Lautaro Martinez) ने एक्ट्रा टाइम में 111वें मिनट के दौरान गोल दागा। इस तरह अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से मात देकर कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया।

विस्तार

रविवार को मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में अर्जेंटीना ने कोलोम्बिया को हराकर 16वी बार कोपा अमेरिका का ख़िताब अपने नाम किया| फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने कोलोम्बिया को 1-0 से हरा दिया| अतिरिक्त समय में लौटारो मार्टिनेज ने गोल दागा और अर्जेंटीना को जीत दिलाने में कामयाब हुए| कोलंबिया के खिलाफ खिताबी मैच निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर था, जहां पहले एक्स्ट्रा हाफ में भी टीम गोल नहीं दाग सकी थी, लेकिन 112वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लौटारो मार्टिनेज ने गोल कर दिया।

Copa America
Copa America Final अर्जेंटीना टीम टाइटल के साथ

अर्जेंटीना ने 16वीं बार जीता कोपा अमेरिका का ख़िताब

अर्जेंटीना ने कोलंबिया को फाइनल में हराकर 16वीं बार कोपा अमेरिका का टाइटल अपने नाम किया| वही एक बार फिर से कोलंबिया की टीम का सपना अधुरा रह गया| आपको बता दे कि अर्जेंटीना का यह 16वां टाइटल है| साल 2001 में आखिरी बार कोलंबिया ने फाइनल मैच खेला था और अपनी मेजबानी में ही टीम ने कोपा अमेरिका का खिताब जीता था। उसके बाद कोलंबिया के पास इस बार मौका था इतिहास बनाने का लेकिन वे चुक गए| लेकिन 2001 में कोलंबिया ने ही अर्जेंटीना को हराया था और टाइटल अपने नाम किया था|

वर्षप्रतिद्वंदी
1921ब्राजील
1925ब्राजील
1927उरुग्वे
1929उरुग्वे
1937ब्राजील
1941उरुग्वे
1945ब्राजील
1946ब्राजील
1947पराग्वे
1955चिली
1957ब्राजील
1959ब्राजील
1991ब्राजील
1993मेक्सिको
2021ब्राजील
2024कोलंबिया

मेसी खेल के दौरान हुए चोटिल

मैच के 64वें मिनट में मेसी को पाँव पर चोट लगी जिसके कारण मेसी को मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा| जिसके वजह से वह खुद से बहुत निराश हुए और रोते-रोते मैदान से बाहर निकल गए| मेसी इस पुरे टूर्नामेंट में पैर की चोट से बार-बार परेशान चल रहे थे और काफी दिक्कतों का सामना कर भी रहे थे|

आखिरकार चोटिल भी हुए तो फाइनल में आके जिसके वजह से उसे बाहर बैठना पड़ा| हलाकि इससे कोई टीम को फर्क नहीं पड़ा और अर्जेंटीना टाइटल जितने में कामयाब रही|

Copa America
चोटिल मेसी मैदान के बाहर रोते हुए

112वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज का पहला गोल

कोपा अमेरिका 2024 फाइनल मैच के हाफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 था। दोनों टीमों को मौके तो बहुत मिले, लेकिन इस मौके का फायदा उठाने में दोनों टीमें सफल नहीं हो पाई| दोनों टीमो के बीच फाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली।

मैच की 111 मिनट तक दोनों टीम की तरफ से कोई गोल देखने को नहीं मिला था। दोनों टीमे काफी संघर्ष करती नज़र आ रही थी| इतने देर तक किसी भी टीम ने एक भी गोल नहीं दागे थे| इसके बाद मैच के 112वें मिनट में लौटरो मार्टिनेज ने गोल करके अर्जेंटीना को 16वीं बार ख़िताब जितने में सफल बना दिया| इसके साथ कोलंबिया की दूसरी बार इस खिताब को जीतने की उम्मीदें भी टूट गई।

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment