Nishant Dev: इतिहास रचने से चूके निशांत देव, 71 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में मिली हार

By Bhagirath Das

Published on:

Nishant Dev

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Nishant Dev: भारत के 23 वर्षीय युवा मुक्केबाज निशांत देव को मैक्सिको को मार्को वर्डे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा| करीबी मुकाबले में उन्हें 1-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा और ओलंपिक पदक जीतने का उनका सपना टूट गया|

विस्तार

भारत के 23 वर्षीय युवा बॉक्सर निशांत देव पेरिस ओलंपिक्स में इतिहास रचने से चूक गए| वह पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वर्डे से मुकाबला में शिकस्त मिली| निशांत को 1-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा| दोनों के बीच मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली| पहले दो राउंड में निशांत लीड कर रहे थे लेकिन तीसरे राउंड में निशांत मार्को वर्डे को मात नहीं दे पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा|

Nishant Dev
भारत के युवा निशांत देव और मेक्सिकन बॉक्सर

हरियाणा के करनाल से ताल्लुक रखने वाले निशांत गैर वरीय खिलाड़ी थे और अंतिम 8 में पहुंचने में सफल हुए थे| दूसरी वरीयता प्राप्त निशांत को अच्छी खेल दिखाने के बाद हार का मुंह देखना पड़ा| लेकिन इस मैच में उन्हें हैरान कर देने वाली हार मिली| निशांत देव ने पहला राउंड शानदार प्रदर्शन कर जीत लिया था| इसके बाद दूसरे राउंड में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर प्रतिद्वंद्वी पर कड़े प्रहार किए थे, लेकिन इस राउंड का परिणाम 3-2 से वर्डे के पक्ष में रहा|

इतिहास रचने से चुके बॉक्सर निशांत

भारतीय युवा बॉक्सर निशांत देव ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गए| अगर निशांत मार्को एलोन्सो वर्डे अल्वारेज के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब होते तो वह समर गेम्स में पदक जीतने वाले चौथे भारतीय मुक्केबाज बन जाते| तथा सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर सकते थे| साथ ही वह ऐसे चौथे भारतीय मुक्केबाज बन जाते| जिसमें भारत के लिए अब तक विजेंदर सिंह, मैरी कॉम और लवलीना बोरगोहेन ने ही मुक्केबाजी में पदक जीते हैं|

Nishant Dev
भारतीय युवा बॉक्सर निशांत देव

युवा बॉक्सर निशांत देव की अच्छी शुरुआत

पहले दो राउंड में बढ़त बनाने के बावजूद भारतीय मुक्केबाज निशांत देव पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 71 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के वर्डे से हारकर बाहर हो गए| मैच के दौरान पहला राउंड निशांत देव के नाम रहा| पांच में से चार जजों ने निशांत के पक्ष में निर्णय दिया| दूसरे राउंड में निशांत ने अपना आक्रामक रुख बरकरार रखा और मैक्सिको के मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया| निशांत अपने प्रितिद्विन्दी के खिलाफ बेहद मजबूत नजर आ रहे थे|

निशांत ने मार्को के खिलाफ लगातार दबाव बनाकर रखा और दूसरा राउंड भी अपने नाम कर किया| लेकिन तीसरे राउंड में वर्डे ने जोरदार वापसी किया और अपने प्रयास में सफल रहे| तीसरे राउंड में दोनों बहुत थके हुए नजर आ रहे थे| ऐसे में वर्डे ने अंतिम समय में वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया|

बॉक्सिंग में अब लवलीना अंतिम उम्मीद

निशांत की हार के बाद भारत की बॉक्सिंग में पदक की उम्मीद एकमात्र लवलीना बोरगोहेन के रूप में बची है| पिछले बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना रविवार को अपनी चुनौती क्वार्टर फाइनल में महिलाओं की 75 किग्रा भारवर्ग में पेश करेंगी| चीनी मुक्केबाज ली कियान से उनकी मुकाबला रविवार दोपहर 03:02 बजे होगा|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment