Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट में हराते हए सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है| जहाँ भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया है|
विस्तार
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को कड़े मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में रौंदकर पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में शानदार तरीके से जगहा बना लिया है| एक बेहद रोमांचक क्वार्टर फाइनल में भारतीय हॉकी टीम चमत्कार करते हुए कप्तान हरमनप्रीत सिंह की टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट में 4-2 से हराया| भारत के ये जीत तब मिली जब टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही ही थी| भारत के मुख्य डिफेंडर अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिल गया था जिसके कारण वह पूरे मैच से बाहर चुके थे|

हालांकि, भारतीय हॉकी टीम ने हार नहीं मानी और अंत तक ब्रिटेन को कड़ी टक्कर दी| भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो बेहतरीन गोल का बचाव किया| आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच मैच 1-1 के बराबर के साथ समाप्त हुआ| इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात देने में सफल रही|
पहले क्वार्टर में एक भी गोल नहीं
भारत और ग्रेट ब्रिटेन दोनों टीमों ने पहले क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया और गोल करने के कई जोरदार प्रयास किए| लेकिन दोनों टीमों से किसी को भी सफलता नहीं हाशिल हुई| पहले क्वार्टर में पीआर श्रीजेश ने ग्रेट ब्रिटेन की तरफ से किए गए कई बेहतरीन गोल बचाए| भारत को भी पेनाल्टी कॉर्नर मिले| लेकिन भारतीय हॉकी टीम गोल करने में नाकाम रही| इस तरह से पहला क्वार्टर बिना गोल के ही आउट हो गया|
हरमनप्रीत ने दूसरे क्वार्टर में दागे गोल
दूसरे क्वार्टर में भारतीय हॉकी टीम ने आक्रामक रवेया अपनाया और गोल करने के कई मौके बनाए| इसी क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया| इसके बाद भारतीय टीम ने बचा हुआ पूरा मुकाबला दस खिलाड़ी के साथ खेला| भारतीय हॉकी टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 22वें मिनट में गोल कर दिया|

ठीक इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी ली मोर्टन ने भी गोल कर दिया| इसी की बदौलत ब्रिटेन ने मैच में 1-1 से बराबरी पर आ गए| वही एक टाइम भारतीय हॉकी टीम दस खिलाड़ी के साथ खेल रहा था, तो ऐसे में लग रहा था कि ग्रेट ब्रिटेन की टीम आसानी से मुकाबला जीत जाएगी| लेकिन भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश दीवार की तरह खड़े रहे, उन्होंने कोई गोल नहीं होने दिया|
निर्णायक रहा चौथा क्वार्टर
सुमित को ग्रीन कार्ड मिलने के कारण भारत चौथे क्वार्टर के शुरुआती दो मिनट नौ खिलाड़ियों के साथ खेला| ग्रेट ब्रिटेन ने लगातार आक्रामक अटैक किए| 56वें मिनट में ब्रिटेन ने काउंटर अटैक करते हुए बढ़त लेते ही की श्रीजेश एक बार फिर उसकी राह में दीवार बन गए और ब्रिटेन को मायूस होना पड़ा| 57वें मिनट में एक बार फिर श्रीजेश ने फिर बेहतरीन बचाव किया| इस क्वार्टर में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं और मैच तय समय में मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ| इसी वजहा मुकाबला पेनल्टी शूट आउट में गया|
शूटआउट में टीम इंडिया जीती
ग्रेट ब्रिटेन ने शूटआउट की शुरुआत की और पहले मौके पर जेम्स ऑनरी ने गोल कर दिया| कप्तान हरमनप्रीत भी पीछे नहीं हेट और शानदार गोल दागा| ग्रेट ब्रिटेन के लिए फिर जैक वैलेस ने गोल कर दिया| सुखजीत सिंह ने फिर भारतीय हॉकी टीम को बराबरी दिलाई|
तीसरे शॉट में कोनोर विलियमसन बॉल को बाहर मार बैठे| भारत के लिए ललित उपाध्याय ने गोल कर उसे 3-2 से आगे कर दिया| श्रीजेश ने अगला गोल बचाया और फिर राजपाल ने गोल कर भारत ने 4-2 सेमीफाइनल में शानदार जगहा बनाई|
यह भी पढ़ें: