Sumit Nagal: भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सुमित नागल विम्बलडन 2024 के पहले दौरे में हारकर बाहर हो गए, वह पहली बार विम्बलडन में पुरुषों के सिंगल इवेंट में पहली बार खेलने उतरे थे|
विस्तार
भारत के स्टार सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विबंलडन में प्रभावित नहीं कर सके और उन्हें पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। नागल ने सर्बिया के मियोमिर केकमानोविच के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में 44 सहज गलतियां की और चार सेट तक चले मुकाबले में हारकर बाहर हो गए। पुरुष सिंगल्स वर्ग के मुख्य ड्रॉ में पहली बार हिस्सा ले रहे नागल को 2 घंटे 38 मिनट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के 53वें नंबर के खिलाड़ी केकमानोविच के खिलाफ नागल ने एक सेट जीता।

पहले मुकाबले में मिली हार
सुमित नागल विम्बलडन में पुरुषों के सिंगल इवेंट में पहली बार खेलने उतरे थे| नागल को 2 घंटे 38 मिनट तक की कड़ी मेहनत के बाद 2-6, 6-3, 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. खास बात ये रही है| नागल इस मैच के दौरान दुनिया के 53वें नंबर के केकमानोविक से एक सेट लेने में कामयाब रहे| 72वीं रैंकिंग वाले सुमित नागल इस मैच में केकमानोविक के 122 के मुकाबले केवल 104 अंक ही बना सके|
मौजूदा सत्र में शानदार रहा था प्रदर्शन
सुमित नागल का मौजूदा सत्र शानदार रहा है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए भी क्वालिफाई किया था। उन्होंने शुरुआती दौर में कजाखस्तान के 31वें वरीय एलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया था और 35 साल में किसी ग्रैंडस्लैम में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने थे।
नागल ने ATP 1000 प्रतियोगिता इंडियन वेल्स मास्टर्स और मोंटे कार्लो मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ के लिए भी क्वालिफाई किया था। इस भारतीय ने इस सत्र में दो चैलेंजर प्रतियोगिताएं हीलब्रॉन चैलेंजर और चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर जीते हैं। उन्होंने फ्रेंच ओपन में भी हिस्सा लिया था लेकिन शुरुआती दौर में हार गए थे।
हारने पर भी मिले 63 लाख प्राइज
सुमित नागल 2019 में प्रजनेश गुणेश्वरन के बाद विम्बलडन में पुरुषों के सिंगल इवेंट के मुख्य ड्रॉ में शामिल होने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं| बता दें, सुमित नागल को भले ही पहले दौरे में हार मिली है, लेकिन उन्हें इस हार के बाद भी लगभग 63 लाख रुपए मिलेंगे|
दरअसल, विम्बलडन के पहले दौरे में हारने वाले खिलाड़ी को भी इनाम दिया जाता है जो 60,000 पाउंड है. वहीं अब सिंगल्स के इवेंट से बाहर होने वाले नागल विम्बलडन 2024 में डबल्स इवेंट में खेलेंगे, जहां उनका साथ सर्बिया के खिलाड़ी डुसान लाजोविक देंगे|
इसे भी पढ़ें: