Indian Hockey Team: जर्मनी ने भारत को 2-3 से हराया, टूट गया गोल्ड का सपना

By Bhagirath Das

Published on:

Indian Hockey Team

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिला| जहाँ जर्मनी ने भारत को 2-3 से मात दिया| और भारतीय हॉकी टीम के 44 साल बाद गोल्ड जितने का सपना भी तोड़ दिया|

विस्तार

भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने से चूक गई| मंगलवार को उसका सेमीफाइनल मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से हुआ| जहां टीम इंडिया को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा| मैच में एक समय स्कोर 2-2 से बराबरी पर था|

Indian Hockey Team
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी

लेकिन जर्मनी के लिए मार्को मिल्तको ने गोल करके टीम इंडिया को हार की तरफ धकेल दिया| पिछले ओलंपिक में भारतीय टीम ने जर्मनी को हराकर ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था| लेकिन इस बार जर्मनी ने हिसाब बराबर कर लिया है| सेमीफाइनल हारने के बाद भी टीम इंडिया के पास मेडल जीतने का एक और चांस है|

पहले क्वार्टर में टीम इंडिया का दबदबा

पहले 15 मिनट में टीम इंडिया ने दबदबा बनाये रखा और विरोधी के गोल पोस्ट पर लगातार हमले किये| दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने आक्रामक वापसी किया और 18वें मिनट में मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर बनाया जिसे पेलाट ने गोल में बदला दिया| इसके दो मिनट बाद भारत के सामने गोल करने का मौका था|

लेकिन टूर्नामेंट में अब तक दो गोल कर चुके अभिषेक का निशाना गोल के ठीक सामने से चूक गया| इस बीच जर्मनी को 27वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर वीडियो रेफरल पर पेनल्टी स्ट्रोक में बदला गया जिसे रूर ने गोल में बदलकर भारत पर 2-1 से बढ़त बना ली| हाफटाइम तक जर्मनी के पास यह बढ़त बरकरार रही|

वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी ने दिखाया दम

जर्मनी को 51वें मिनट में फिर पेनल्टी कॉर्नर का मौका मिला लेकिन लुकास विंडफेडर के शॉट को श्रीजेश ने बचाया और गेंद को सर्कल से हरमनप्रीत ने बाहर निकाला| इस बीच जर्मन स्ट्राइकर लगातार भारतीय गोल के भीतर ही गेंद को रखे हुए थे और तीन मिनट बाद मार्को मिल्टकाउ ने पेयाट के बेहतरीन पास पर उतनी ही खूबसूरती से स्टिक का कमाल दिखाकर गेंद को गोल के भीतर डाल दिया और भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया| भारतीय गोलकीपर श्रीजेश का यह आखिरी इंटरनेशनल गेम है, ऐसे में टीम अब उनको ब्रॉन्ज मेडल के साथ विदा करना चाहेगी|

Indian Hockey Team के पास था इतिहास रचने का मौका

आठ बार की चैंपियन टीम इंडिया ने आखिरी बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल 1980 मॉस्को में और सिल्वर मेडल 1960 रोम में जीता था| भारत को मैच में 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन सिर्फ दो ही गोल में बदलने में कामयाब हुए| भारत ने बेहद आक्रामक शुरुआत करते हुए दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाया जिस पर हरमनप्रीत का शॉट बचा लिया गया| अगले मिनट में फिर मिला पेनल्टी कॉर्नर भी बेकार गया| भारत को सातवें मिनट में लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले और चौथे को हरमनप्रीत ने गोल में बदला| भारतीय कप्तान का यह पेरिस ओलंपिक में आठवां गोल था|

Indian Hockey Team
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी

ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए स्पेन की टीम से भिड़त

पेरिस ओलंपिक 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए भारतीय टीम का सामना स्पेन की टीम से होगा| ये मैच 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा| स्पेन को सेमीफाइनल मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 4-0 से करारी हार मिली थी| वहीं क्वार्टर फाइनल में स्पेन ने बेल्जियम को हराया था|

Indian Hockey Team
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी मैच के बाद

Indian Hockey Team: टीम इंडिया ने जीते हैं 8 स्वर्ण पदक

हॉकी में टीम इंडिया ओलंपिक के इतिहास की सबसे सफल टीम है| टीम इंडिया ने अभी तक सबसे ज्यादा 8 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं| वही ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम 12 पदकों के साथ सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली टीम भी है| दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने ओलंपिक में 10 मेडल हॉकी में अपने नाम किए हैं|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment