Manika Batra: मनिका बत्रा को जापान की मियू हिरानो के खिलाफ कड़े मुकाबले में 4-1 से करारी शिकस्त मिली| पहले दो सेट में मनिका बहुत पीछे चल रही थीं| लेकिन जब तक उन्होंने वापसी की, तब तक बहुत देर हो चुकी थी|
विस्तार
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा पेरिस ओलंपिक 2024 में सिंगल्स स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की मियू हिरानो से 4-1 से हारकर बाहर हो गईं| लेकिन उन्होंने मुकाबले में जापान की मियू हिरानो को कड़ी टक्कर दी| अंत में बाजी जापानी के खिलाड़ी के हाथ लगी|

मनिका को 47 मिनट तक चले अंतिम 16 के मुकाबले में हिरानो ने 11-6, 11-9, 12-14, 11-8, 11-6 से करारी शिकस्त दिया| मनिका ने दो स्पर्धा गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए तीसरे गेम में 14-12 से जीत दर्ज की| लेकिन इसके बाद इस लय को जारी नहीं रख सकी और अगले दो स्पर्धा गंवाकर बाहर हो गईं|
मनिका बत्रा हुई बाहर
पेरिस ओलंपिक 2024 में टेबल टेनिस के महिला सिंंगल्स स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा के लिए चुनौतियां बढ़ती नजर आ रही हैं| जापानी खिलाड़ी मियू हिरानो ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से पहला गेम, दूसरा गेम और तीसरा गेम भी बड़ी आसानी से अपने नाम किया| लेकिन मनिका ने गेम प्वाइंट बचाते हुए तीसरा गेम जीत लिया| मगर चौथे और पांचवें गेम में जापानी खिलाड़ी ने उन्हें बेक करने का मौका नहीं दिया| अब मनिका बत्रा अगले मैच टीम इवेंट्स में दिखाई देंगी|
मनिका ने किया तीसरे गेम में वापसी
मनिका बत्रा ने पहला गेम 11-6 से गंवा दिया और वह 0-1 से पिछड़ गईं| पहले गेम में उनके पास बढ़त लेने का मौका था, लेकिन वह दबाव में आकर गेम गवां बैठी| दूसरे गेम में भी मनिका ने पहले गेम जैसी ही कहानी दोहराई| जब उन्होंने 11-9 से गेम गंवा दिया| तो उनके पास लीड लेने का मौका था, लेकिन वह चूक गईं| मनिका बत्रा ने तीसरे गेम में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया|
जिसमें शुरुआत में ही मनिका ने लीड ले लिया था| लेकिन इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने लीड बराबर रखी| एक समय पर दोनों ही प्लेयर्स गेम जीतने की कगार पर थीं| तीसरे गेम में उसने 14-12 से गेम जीत लिया| उन्होंने चौथे और पांचवें गेम में भी हिरानो को कड़ी टक्कर दी| लेकिन जापानी प्लेयर के अनुभव के आगे मनिका टिक नहीं पाईं| उन्होंने मैच 4-1 से गंवा दिया|
लवलीना पहुंची क्वार्टर फाइनल में
पेरिस ओलंपिक में लवलीना बोरगोहेन ज़बरदस्त परफॉरमेंस किया| जहाँ उनका मुक्का जमकर चला| टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली इस मुक्केबाज ने 75 किलो ग्राम भार वर्ग में नॉर्वे की सनीवा हाफ्सटेड पर मुक्कों की बरसात कर दी| उनके शानदार मुक्को का नॉर्वे की मुक्केबाज के पास कोई जवाब नहीं था| यह मैच जीतकर उन्होंने जबरदस्त क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है|
यह भी पढ़ें: